}(document, "script")); अंतराष्ट्रीय कथाकार वशिष्ठ जी महराज द्वारा हो रहे शिवमहापुराण का तीसरा दिन आज

अंतराष्ट्रीय कथाकार वशिष्ठ जी महराज द्वारा हो रहे शिवमहापुराण का तीसरा दिन आज

 


कवरेज इंडिया संवाददाता। भदोही 

जाने माने अंतराष्ट्रीय कथाकार एवम ज्योतिषाचार्य पूज्य श्री रतन वशिष्ठ जी महराज के सानिध्य में चल रहे शिवमहापुराण एवम महाकाली महायज्ञ का आज तृतीय दिवस होने जा रहा है,आज की इस कथा में महराज श्री सती चरित्र,शिव पार्वती विवाह,एवम नवग्रहों के रुद्राक्ष के जीवन पर जोन वाले प्रभाव एवम रुद्राक्ष के विभिन्न लाभ के विषय मे बताने वाले हैं।महराज श्री 12 माह तक माँ के गर्भ में रहे हैं,बचपन का नाम तुलसीदास है,यह सूचना कथा स्थल पर लोगो के लिए अद्भुत आश्चर्य का कारण बनी।महराज श्री देश विदेश में अपने कथाओं और धर्म ज्ञान से लाखों लोगों का जीवन बदल रहे हैं। यह कथा आइडियल कार्पेट  गोपीगंज भदोही में श्री मौर्या द्वारा आयोजित है।जिसमे नक्षत्र के शिव मिश्रा,संजय पांडे,अनिल पांडे आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने