प्रयागराज: अवैध प्लाटिंग पर गरजा PDA का बुलडोजर, बमरौली क्षेत्र में 32 बीघा अवैध साम्राज्य जमींदोज


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज | प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने भूमाफियाओं और अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ अपना 'जीरो टॉलरेंस' अभियान तेज कर दिया है। शुक्रवार को जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने बमरौली और पौगहट क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 32 बीघा बेशकीमती जमीन को अवैध निर्माणों से मुक्त कराया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुई इस कार्रवाई से अवैध प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप मच गया है।

कार्रवाई के पहले चरण में, बमरौली उपरहार स्थित आर.आर.जी. संख्या 1107, 1108 और 1109 पर कमल हाशमी, फूलन हाशमी व अन्य द्वारा लगभग 07 बीघा क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। इसी क्षेत्र के पास आर.आर.जी. संख्या 1127 व 1128 में उबैद और अरविंद पटेल द्वारा कब्जाई गई 05 बीघा भूमि पर किए गए निर्माणों को भी बुलडोजर की मदद से नेस्तनाबूद कर दिया गया।

सबसे बड़ी कार्रवाई पौगहट (तालुका बमरौली) में देखने को मिली, जहाँ माजिद, फरहान, उसैद और उमर जैसे भू-कारोबारियों द्वारा लगभग 20 बीघा के विशाल क्षेत्र (आर.आर.जी. संख्या 298, 299, 300, 291, 294 व 296) में की गई अवैध प्लाटिंग और बाउंड्रीवॉल को पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया। PDA ने न केवल इन अवैध ढांचों को गिराया, बल्कि संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

PDA के अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि शहर के नियोजित विकास में बाधा डालने वाले किसी भी अनधिकृत निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा। प्राधिकरण ने आम जनता को सचेत करते हुए अपील की है कि मेहनत की कमाई निवेश करने से पहले संबंधित भूखंड का स्वीकृत मानचित्र और PDA से वैध अनुमतियां जरूर जांच लें। पुलिस और प्रशासन की इस संयुक्त दबिश ने क्षेत्र में कानून का इकबाल बुलंद किया है, जिसकी स्थानीय निवासियों ने भी सराहना की है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने