माघ मेला 2026: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दारागंज शवदाह स्थल शिवकुटी स्थानांतरित, प्रशासन ने जारी की नई गाइडलाइन


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज | माघ मेला 2026 के भव्य और सुगम आयोजन को देखते हुए जिला प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा निर्णय लिया है। मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की सुविधा व सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए, मोरी रोड स्थित दारागंज शवदाह स्थल को अस्थायी रूप से शिवकुटी स्थानांतरित कर दिया गया है।

प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, यह नई व्यवस्था 27 दिसंबर 2025 से प्रभावी होकर माघ मेला की समाप्ति यानी 15 फरवरी 2026 तक लागू रहेगी। इस अवधि के दौरान दारागंज स्थित पुराने स्थल पर अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं होगी। शोक संतप्त परिवारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन ने सुगम मार्ग भी निर्धारित किया है। शवदाह हेतु जाने वाले वाहन नागवासुकि मंदिर के सामने निर्मित रिवर फ्रंट रोड का उपयोग कर सीधे शिवकुटी पहुँच सकेंगे।

श्रद्धालुओं और राहगीरों की सहायता के लिए पूरे मार्ग पर दिशा-सूचक बोर्ड (साइनबोर्ड) लगाए जा रहे हैं और यातायात पुलिस की विशेष तैनाती सुनिश्चित की गई है। शिवकुटी स्थित नए अस्थायी शवदाह स्थल पर नगर निगम द्वारा पेयजल, प्रकाश और साफ-सफाई जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह केवल एक अस्थायी प्रबंध है, जिसे मेला संपन्न होने के उपरांत पुनः पूर्ववत बहाल कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने आम नागरिकों से इस व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है, ताकि आस्था के इस महापर्व में आने वाले श्रद्धालुओं को जाम और भीड़भाड़ जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने