कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज। संगम नगरी के धूमनगंज स्थित P.M.S. ग्राउंड पर कल, 27 दिसंबर से 'वारियर्स क्रिकेट कप' का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। क्रिकेट के इस रोमांचक महाकुंभ में कुल चार प्रतिष्ठित टीमें अपना कौशल दिखाएंगी, जिनमें मेजबान प्रयागराज की स्पोर्ट्स मीडिया टीम, कौशाम्बी से वारियर्स क्रिकेट क्लब, गंगापार की ऑलमाइटी इलेवन और रेलवे की ऑपरेटिंग राइजिंग स्टार टीम शामिल हैं। प्रतियोगिता के प्रारूप के अनुसार लीग चरण में प्रत्येक टीम को अन्य सभी टीमों के विरुद्ध तीन-तीन मैच खेलने का अवसर मिलेगा, जिसके बाद अंक तालिका की शीर्ष दो टीमें खिताबी मुकाबले के लिए फाइनल में प्रवेश करेंगी।
टूर्नामेंट के पहले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। उद्घाटन मैच कौशाम्बी वारियर्स और ऑलमाइटी इलेवन के बीच होगा, जबकि दिन का दूसरा मैच प्रयागराज स्पोर्ट्स मीडिया और ऑपरेटिंग राइजिंग स्टार रेलवे टीम के मध्य खेला जाएगा। आयोजन को तकनीकी रूप से आधुनिक बनाने के लिए इसकी ऑनलाइन स्कोरिंग 'क्रीकहीरोज़' ऐप पर की जाएगी, जिससे खेल प्रेमी घर बैठे मैच का आंखों देखा हाल जान सकेंगे। P.M.S. ग्राउंड पर टूर्नामेंट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और खिलाड़ियों में इस प्रतियोगिता को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।
