कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो
चार्जर के केबल पर छोटी बेलनाकार गांठ को 'फेराइट बीड' कहा जाता है जो डिवाइस की सुरक्षा से जुड़ा हिस्सा है। केबल से जब बिजली गुज़रती है तो उसके साथ गैर-ज़रूरी हाई-फ्रीक्वेंसी सिग्नल भी बनते हैं जिन्हें इलेक्ट्रिकल नॉइज़ कहते हैं। फेराइट बीड इसे सोखता है और डिवाइस तक पहुंचने से रोकता है जिससे डिवाइस की स्पीड स्थिर रहती है।
