कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज: खेल और खिलाड़ियों के उत्साह को नई ऊंचाई देने के लिए शनिवार को पीएसी ग्राउंड, धूमनगंज में 'वॉरियर्स कप' क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पी.एम.एस. ग्राउंड के कोच श्री हरिश्चंद्र पांडे ने फीता काटकर किया।
पहला मैच: रेलवे की पटरी पर दौड़ी जीत, प्रयागराज स्पोर्ट्स मीडिया चूकी
दिन का पहला मुकाबला ऑपरेटिंग राइजिंग रेलवे और प्रयागराज स्पोर्ट्स मीडिया के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 184 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
- प्रमुख स्कोरर: प्रेम कुमार ने शानदार अर्धशतक (55 रन) जड़ा, जबकि चितरंजन (42) और अमित (26) ने उपयोगी योगदान दिया।
- गेंदबाजी: स्पोर्ट्स मीडिया की ओर से कृष्णा और वीरेंद्र द्विवेदी ने 2-2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रयागराज स्पोर्ट्स मीडिया की टीम 17 ओवरों में 153 रन ही बना सकी। हालांकि अनुराग खरे (36), कृष्णा (25) और सार्थक (25) ने अंत तक संघर्ष किया, लेकिन रेलवे के अवनीश (3 विकेट) और मानिकचंद (2 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के आगे वे टिक न सके। 31 रनों से जीत दिलाने वाले अवनीश को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
दूसरा मैच: कौशांबी वॉरियर्स की एकतरफा जीत, सूरज की 'ताबड़तोड़' पारी
दूसरे मैच में कौशांबी वॉरियर्स का मुकाबला ऑलमाइटी इलेवन से हुआ। ऑलमाइटी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन कौशांबी के गेंदबाजों के आगे उनके बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे और 20 ओवर में 124 रन ही बना पाए।
- गेंदबाजी का जलवा: कौशांबी के मारुति नंदन त्रिपाठी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर 3 विकेट लिए।
- लक्ष्य का पीछा: 125 रनों का लक्ष्य कौशांबी वॉरियर्स ने महज 9.2 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान सुशील तिवारी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 56 रन (10 चौके, 1 छक्का) बनाए। वहीं, सूरज सिंह ने महज 15 गेंदों पर 43 रनों (7 चौके, 2 छक्के) की तूफानी पारी खेली, जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया।
आगामी मुकाबला
प्रतियोगिता के आयोजक सुशील तिवारी ने बताया कि रविवार को इसी मैदान पर कौशांबी वॉरियर्स और प्रयागराज स्पोर्ट्स मीडिया के बीच भिड़ंत होगी। टीम मैनेजर केशव प्रसाद ने विश्वास जताया कि आने वाले मैच और भी रोमांचक होंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर क्रिकेट के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ेगा।
