अजब-गजब: जयपुर के डॉक्टरों ने किया कमाल, युवक के पेट से निकले 7 टूथब्रश और 2 स्पैनर


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो 

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने सफल सर्जरी कर एक 26 वर्षीय युवक के पेट से लकड़ी या प्लास्टिक के नहीं, बल्कि 7 टूथब्रश और लोहे के 2 भारी स्पैनर (पाने) निकाले हैं।

कैसे हुआ खुलासा?

युवक को पिछले कई दिनों से पेट में असहनीय दर्द की शिकायत थी। जब दर्द बर्दाश्त से बाहर हो गया, तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुँचे। शुरुआती जांच और एक्स-रे (X-ray) रिपोर्ट को देख डॉक्टर भी दंग रह गए। युवक के आमाशय में धातु और प्लास्टिक की कई लंबी चीजें फंसी हुई दिखाई दीं।

जटिल ऑपरेशन और डॉक्टरों की टीम

सीनियर गैस्ट्रो सर्जन डॉक्टर तन्मय पारीक के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने तुरंत सर्जरी करने का फैसला लिया। डॉक्टर पारीक ने बताया कि पेट से निकाली गई चीजों की लंबाई और उनकी बनावट को देखते हुए यह एक चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन था।

क्या-क्या निकला: कुल 7 टूथब्रश और लोहे के 2 पाने (रेंच)

मरीज की स्थिति: सर्जरी के बाद अब युवक खतरे से बाहर है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

क्यों निगली ऐसी चीजें?

डॉक्टरों के अनुसार, युवक मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर (Mentally Unsound) है। इसी स्थिति के चलते उसने अनजाने में इन खतरनाक चीजों को निगल लिया था। परिजनों को भी इस बात की भनक नहीं लगी कि वह कब और कैसे इन चीजों को खा गया।

डॉक्टर की सलाह: "मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। यदि कोई व्यक्ति असामान्य व्यवहार करे या पेट दर्द की लगातार शिकायत करे, तो बिना देरी किए चिकित्सकीय जांच करानी चाहिए।"

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने