नई दिल्ली: इंटरनेट की दुनिया में आए दिन साइबर हमले का खतरा बढ़ता जा रहा है, और अब खुद टेक्नोलॉजी दिग्गज Google ने स्मार्टफोन यूजर्स को लेकर एक बड़ी और आपातकालीन चेतावनी जारी की है। फोर्ब्स (Forbes) की एक रिपोर्ट के अनुसार, Google ने साफ कहा है कि साइबर हमले का खतरा लगातार मंडरा रहा है और यूजर्स को अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। कंपनी का दावा है कि Gmail जैसे उसके प्लेटफॉर्म लगभग 99.9% स्पैम ईमेल को सफलतापूर्वक ब्लॉक कर देते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ बेहद खतरनाक और चालाकी भरे फर्जी मैसेज यूजर्स के इनबॉक्स तक पहुंच रहे हैं, जो सीधे उनके बैंक अकाउंट को निशाना बना रहे हैं।
Google ने विशेष रूप से उन तीन तरह के मैसेज से बचने की सलाह दी है जो इन दिनों सबसे ज्यादा सर्कुलेशन में हैं। इन मैसेज में अक्सर यूजर्स को किसी आवश्यक काम के नाम पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए उकसाया जाता है। ये मैसेज हैं: 'आपका टोल भुगतान असफल रहा', 'आपका पार्सल डिलीवर नहीं हो सका', या 'रिफंड पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें'। ये सभी मैसेज एक ही उद्देश्य से भेजे जाते हैं – यूजर्स को दिए गए खतरनाक लिंक (Malicious Link) पर क्लिक करने के लिए मजबूर करना।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, जैसे ही कोई यूजर ऐसे किसी भी फर्जी मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करता है, हैकर्स को उसके डिवाइस और संवेदनशील जानकारी तक पहुँच मिल जाती है। एक बार एक्सेस मिलने के बाद, साइबर अपराधी आपकी बैंकिंग डिटेल्स, पासवर्ड और निजी डेटा मिनटों में चुरा लेते हैं। इस डेटा का उपयोग करके, वे आपके बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं, जिससे आपका बैंक अकाउंट पल भर में खाली हो सकता है। यह 'स्मिशिंग' यानी SMS के जरिए की जाने वाली धोखाधड़ी का एक खतरनाक तरीका है। इसलिए Google ने सभी यूजर्स से आग्रह किया है कि अगर आपके फोन पर इस तरह का कोई भी संदिग्ध मैसेज आता है, तो बिना सोचे समझे उसे तुरंत डिलीट कर दें और किसी भी लिंक पर कतई क्लिक न करें। यूजर्स की व्यक्तिगत सतर्कता ही इस डिजिटल खतरे से बचने का सबसे बड़ा हथियार है।
