22 हज़ार की सैलरी पर 4 साल में उड़ाया ₹2.5 करोड़ का सोना, लाखों की प्रॉपर्टी बनाकर हुई फरार!


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ 

गोमतीनगर, लखनऊ: नामी ज्वेलरी शोरूम में बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत कोमल श्रीवास्तव ने धीरे-धीरे, लेकिन सुनियोजित तरीके से शोरूम के स्टॉक से लगभग 2.5 किलोग्राम सोना और हीरे के आभूषण गायब कर दिए। इन आभूषणों की अनुमानित बाजार कीमत ₹2.5 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है।

कोमल की मासिक सैलरी मात्र ₹22,000 थी, लेकिन उसने पिछले 4 साल (2020-2025) में अपने पद का फायदा उठाया। आभूषणों की सुरक्षा और स्टॉक मिलान की जिम्मेदारी उसी के पास थी। उसने इसी भरोसे का फायदा उठाकर छोटे-छोटे टुकड़ों में सोना चुराया, ताकि स्टॉक में बड़ी कमी तुरंत पकड़ में न आए।

ऐसे हुआ चोरी का खुलासा

शोरूम प्रबंधन को पहली बार शक तब हुआ जब उन्होंने कोमल की बदलती लाइफस्टाइल देखी। कम सैलरी के बावजूद, उसने कथित तौर पर ₹70-75 लाख का फ्लैट खरीदा और अपनी कार का लोन भी चुका दिया।

दीपावली के पास स्टॉक चेक: स्टॉक की जांच में जब 2.5 किलो सोने की भारी कमी सामने आई, तो प्रबंधन ने गहनता से जांच शुरू की।

CCTV ने खोली पोल: मैनेजर धीरज डाल ने जब पिछले कुछ दिनों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए, तो कोमल की संदिग्ध हरकतें रिकॉर्ड मिलीं। फुटेज में वह सोने के कड़े, सिक्के और अन्य जेवर चुपके से साड़ी या हैंडबैग में छिपाती दिखी। 15 और 16 अक्टूबर के फुटेज में तो उसने खुलेआम जेवर कपड़ों में लपेटकर बाहर निकाला।

दोष स्वीकारोक्ति: पूछताछ में कोमल ने चोरी की बात कबूल करते हुए बताया कि उसने चुराए गए सोने को अपने पति रितेश श्रीवास्तव की मदद से बेचा और उस पैसे से प्रॉपर्टी खरीदी।

फरार होने की कहानी: कोमल ने 23 अक्टूबर तक जेवर और पैसे लौटाने का वादा किया, लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी वह न तो शोरूम पहुंची और न ही उसने संपर्क किया। पुलिस के संज्ञान में आते ही कोमल और उसका पति फरार हो गए।

कानूनी शिकंजा और नया मोड़

शोरूम प्रबंधन ने कोमल और उसके पति रितेश के खिलाफ गोमतीनगर थाने में IPC की धारा 380 (चोरी) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत FIR दर्ज करा दी है। पुलिस ने उनके घर की तलाशी ली, जहां से लाखों के कुछ गहने बरामद हुए हैं, लेकिन बड़ी राशि अभी तक बरामद नहीं हो सकी है। पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी है और उनके बैंक रिकॉर्ड तथा फोन कॉन्टैक्ट्स खंगाल रही है।

इस हाई-प्रोफाइल चोरी में नया मोड़ तब आया जब कोमल के पति रितेश श्रीवास्तव ने पलटवार करते हुए शोरूम प्रबंधन और मैनेजर पर कोमल के साथ अनुचित व्यवहार और झूठे आरोप लगाने की तहरीर दी है, जिसकी जांच भी पुलिस कर रही है। यह मामला अब केवल चोरी का नहीं, बल्कि कर्मचारियों के भरोसे और आंतरिक सुरक्षा ऑडिट की कमियों को उजागर करने वाला बन गया है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने