श्री श्री 1008 रतन वसिष्ठ जी महाराज बने श्री वन शक्ति देवी धाम, काशी के पीठाधीश्वर


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो 

काशी: गोमती नदी के पावन तट पर स्थित महाभारत कालीन श्री वन शक्ति देवी धाम, जो माँ द्रौपदी द्वारा स्थापित 12 बीघा में विस्तृत पवित्र अमर भूमि आनंद वन क्षेत्र में अवस्थित है, में एक ऐतिहासिक घटना घटी। दिनांक 4 सितंबर 2025, गुरुवार को प्रख्यात हिंदू धर्म गुरु, अंतरराष्ट्रीय कथाकार और ज्योतिषाचार्य श्री श्री 1008 रतन वसिष्ठ जी महाराज को सर्वसम्मति से श्री वन शक्ति देवी धाम का पीठाधीश्वर नियुक्त किया गया। 

इस अवसर पर मंदिर के प्रबंधक श्री अनिल चौबे और उनके समस्त परिकर ने महाराजश्री का फल और पुष्प अभिषेक कर भव्य स्वागत किया। इस पवित्र समारोह में उपस्थित भक्तों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ इस नियुक्ति का स्वागत किया। 

श्री रतन वसिष्ठ जी महाराज के श्रीमुख से यह घोषणा की गई कि आगामी 23 से 29 अक्टूबर 2025 तक श्री वन शक्ति देवी धाम में भव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। इस समाचार से गुरुदेव के शिष्यगण, नियर डीह और काशी के समस्त भक्तजन अत्यंत प्रसन्न और आह्लादित हैं। यह आयोजन भक्तों के लिए आध्यात्मिक उन्नति और भक्ति का एक अनुपम अवसर होगा। 

श्री वन शक्ति देवी धाम, काशी के इस नवीन अध्याय से धर्म और आध्यात्म के क्षेत्र में एक नया प्रकाश फैलेगा।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने