हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव: अमित कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त सचिव प्रेस पद के लिए भरा नामांकन - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव में संयुक्त सचिव प्रेस पद के लिए अमित कुमार श्रीवास्तव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके साथ कई प्रमुख अधिवक्ता मौजूद रहे, जिनमें जितेंद्र सिंह, शिवाकांत त्रिपाठी, पंकज श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, अमल श्रीवास्तव, अजय कश्यप, गौरव मिश्रा (मोनू), मुकेश शुक्ला, विनीता कनौजिया और सुनील त्रिपाठी शामिल थे।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान उत्साह का माहौल देखा गया। अमित कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि वे बार एसोसिएशन के हित में कार्य करने और अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके समर्थकों ने भी उनके नामांकन को लेकर विश्वास जताया और कहा कि वे बार एसोसिएशन में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम हैं।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का यह चुनाव कई अन्य पदों के लिए भी चर्चा में है, और मतगणना के बाद परिणामों का इंतजार अधिवक्ता समुदाय को है। नामांकन के बाद अब सभी की निगाहें चुनाव प्रक्रिया और इसके परिणामों पर टिकी हैं।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने