प्रतापगढ़: पीथापुर में गायब किशोरी का शव तालाब किनारे से बरामद, माता-पिता हिरासत में - By Coverage India

 


शिवाकांत पाण्डेय कवरेज इंडिया प्रतापगढ़ 

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पीथापुर गांव में एक 16 वर्षीय किशोरी सोनी पुत्री इंद्रमणि मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। किशोरी का शव उसके घर से मात्र 200 मीटर दूर एक तालाब के किनारे दफनाया हुआ मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और किशोरी के माता-पिता को हिरासत में ले लिया है।

घटना तब सामने आई जब किशोरी के पिता ने सोनी की मौत के बाद उसके शव को तालाब किनारे दफना दिया और फिर परिवार सहित घर पर ताला लगाकर गायब हो गया। इस मामले में सोनी के मामा ने अपनी बहन (किशोरी की मां) और बहनोई (किशोरी के पिता) के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

गुरुवार शाम को पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी, तहसीलदार पवन सिंह, और थानाध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर की टीम ने पड़ताल करते हुए पीथापुर गांव के बाहर स्थित तालाब के किनारे पहुंचकर उस स्थान की पहचान की जहाँ किशोरी का शव दफनाया गया था। वीडियोग्राफी के साथ खुदाई करवाई गई, जिसमें गड्ढे से किशोरी का शव बरामद हुआ।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस संबंध में एडिशनल एसपी प्रतापगढ़ डॉ. शैलेंद्र लाल ने गुरुवार शाम करीब 7 बजे बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उसके माता-पिता को भी पकड़ लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में माता-पिता ने किशोरी द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात बताई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने