शिवाकांत पाण्डेय। कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रतापगढ़
पट्टी, प्रतापगढ़: परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और स्कूली बच्चों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतापगढ़ जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। शासन के निर्देश पर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान के तहत एआरटीओ डॉ. दिलीप गुप्ता ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में डग्गामार वाहनों, खासकर स्कूल वाहनों की सघन जांच की।
चेकिंग के दौरान 21 वाहनों के कागजात अधूरे पाए जाने पर उनके चालान काटे गए, जबकि पांच वाहनों को नियमों का उल्लंघन करने के कारण सीज कर दिया गया। पट्टी कस्बे में अभियान के दौरान एआरटीओ डॉ. दिलीप गुप्ता ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा और स्कूली बच्चों की सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में यह कार्रवाई 15 जुलाई तक जारी रहेगी।
परिवहन विभाग ने वाहन चालकों और मालिकों से नियमों का पालन करने और आवश्यक कागजात पूरे रखने की अपील की है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।