मदद फाउंडेशन का तीसरा स्थापना दिवस: राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने 'रविवार की रसोई' को बताया समाज के लिए प्रेरणा - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज। मदद फाउंडेशन ने रविवार को अपने तीसरे स्थापना दिवस और सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने फाउंडेशन के संस्थापक मंगला प्रसाद तिवारी की सामाजिक पहल 'रविवार की रसोई' की जमकर सराहना की और कहा कि रविवार की रसोई जैसी पहल हर जनपद में शुरू होनी चाहिए।

कार्यक्रम की शुरुआत सांसद सीमा द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ की। नन्हे-मुन्ने बच्चों काजल तिवारी, अंजलि तिवारी, रुद्र तिवारी और ऋद्धि तिवारी ने सरस्वती वंदना व गणेश वंदना प्रस्तुत कर समारोह को आध्यात्मिक रंग प्रदान किया। अपने उद्बोधन में मंगला प्रसाद तिवारी ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व एक गरीब व्यक्ति को कूड़े से खाना बीन कर खाते देख उनके मन में मदद फाउंडेशन की स्थापना का विचार आया। अपनी पत्नी अमृता तिवारी के सहयोग से शुरू की गई 'रविवार की रसोई' आज हर रविवार को 500 जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन और पानी उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि यह पहल पूरी तरह स्व-वित्तपोषित है, जिसमें वे खुद एवं उनकी टीम अपनी आय का 10% हिस्सा दान करती है।

सांसद सीमा द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा, "मंगला प्रसाद तिवारी ने अपने माता-पिता से मिली सीख को आत्मसात कर समाजसेवा का जो अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है, वह समाज के लिए प्रेरणा है। 'रविवार की रसोई' जैसी पहल हर जनपद में होनी चाहिए। इस आयोजन में शामिल होकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।" उन्होंने यह भी कहा कि यदि वह स्थानीय निवासी होतीं, तो हर रविवार इस नेक कार्य में शामिल होतीं।

कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 25 समाजसेवियों को 'मदद भूषण सम्मान' से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में अर्चना संजीव त्रिपाठी, आशीष मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, राहुल चावला, अवधेश निषाद, अर्पित तिवारी, संजय मिश्रा, दिनेश तिवारी, दिनेश यादव, संतोष तिवारी, सुधीर कुमार मिश्रा, रोहित गुप्ता, आलोक जैन, सुमित गुप्ता, संदीप तिवारी, दीपक अग्रवाल, रोहित तिवारी, दिनेश सिंह, डा. जे. आर. प्रजापति, अजीत सिंह, संजय कुमार पांडेय, संजीव चावला, अंजली केसरी, सुनील दत्त दूबे और कुंवर जी तिवारी शामिल रहे।

विशिष्ट अतिथियों में श्रृंगवेरपुर धाम पीठाधीश्वर शांडिल जी महाराज, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस पंकज कुमार, संस्था के मार्गदर्शक एवं पूर्व प्रवक्ता पं. कैलाश नाथ तिवारी, डिविजनल ऑफीसर सिविल डिफेंस रौनक गुप्ता और अमृता तिवारी उपस्थित रहे। सभी ने मदद फाउंडेशन के कार्यों को सामाजिक कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए इसकी प्रशंसा की।

गौरतलब है कि पिछले तीन वर्षों से मदद फाउंडेशन प्रयागराज में गरीब, जरूरतमंद और निराश्रित लोगों के लिए 'रविवार की रसोई' के माध्यम से निःशुल्क भोजन और पानी की व्यवस्था कर रहा है। यह आयोजन न केवल फाउंडेशन की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि समाजसेवा के प्रति समर्पित लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने