मदद फाउंडेशन का स्थापना दिवस 27 को, समाजसेवियों को मिलेगा मदद भूषण सम्मान - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज।  मदद फाउंडेशन प्रयागराज का स्थापना दिवस समारोह 27 जुलाई को दोपहर 2 बजे से  हिंदुस्तानी अकादमी, सिविल लाइंस,प्रयागराज में धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी है। संस्था के संस्थापक मंगला प्रसाद तिवारी ने आज बताया कि मदद फाउंडेशन इस अवसर पर प्रयागराज शहर सहित अन्य जनपदों से कई समाजसेवी और संभ्रांत लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले समाजसेवियों को मदद भूषण सम्मान - 2025 से सम्मानित किया जाएगा। संस्था के संस्थापक मंगला प्रसाद तिवारी ने बताया कि मदद फाउंडेशन  तीन वर्षों से गरीब, जरूरतमंद, निराश्रित, दिव्यांग व्यक्तियों और फुटपाथ पर जीवन यापन करने वालों के लिए रविवार की रसोई संचालित कर रहा है, जिसके तहत निःशुल्क भोजन और पानी का वितरण किया जाता है। इस नेक कार्य का खर्च मदद फाउंडेशन की टीम अपनी आय का 10 फीसदी हिस्सा निकालकर वहन करती है, जो उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस पहल ने हजारों लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

संस्था के संस्थापक मंगला प्रसाद तिवारी ने बताया कि मदद फाउंडेशन प्रयागराज सहित अन्य जिलों और प्रदेशों में रविवार की रसोई संचालित करता है, जिससे हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रत्येक जनपद में रविवार की रसोई स्थापित कर निराश्रित और फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को भोजन के साथ-साथ अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि  यह आयोजन समाज सेवा के प्रति समर्पण और जरूरतमंदों की मदद के लिए संस्था के संकल्प को और मजबूत करेगा।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने