कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
करौर : करौर ग्राम सभा में आज एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मनोज द्विवेदी जी उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती अर्चना शुक्ला जी, महामंत्री काशी क्षेत्र भाजपा, ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।
कार्यक्रम का आयोजन और संचालन भाजपा चंचल मंडल के उपाध्यक्ष श्री आशीष दुबे जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष श्री कल्लू तिवारी, महामंत्री श्री भरत तिवारी, श्री श्याम बिहारी शुक्ला, श्री सत्य प्रकाश दुबे, श्री बाबा चौहान, श्री संतोष दुबे, श्री अनिल प्रजापति, श्री नागेंद्र सिंह, श्री फूलचंद चौहान, श्री बृजभान चौहान, श्री नंदलाल चौहान, श्री पंकज सिंह, श्री भगवान दिन यादव, श्री राम कैलाश यादव, श्री प्रेमपाल, श्री राम बहादुर पटेल, श्री समद हाशमी, श्री कैलाश पाल, श्री शीतला पांडे, श्री रायचंद सरोज, श्री राम लखन गौतम, श्री अनिल तिवारी, श्री राहुल मिश्रा, श्री उमेश शुक्ला, श्री जय शुक्ला, श्री सचिन तिवारी, सुश्री रंगोली गुप्ता, ग्राम सभा के सचिव श्री प्रवीण सिंह, लेखपाल श्री राहुल सोनी, ग्राम सभा प्रधान श्री रमाकांत गौतम, जल निगम के श्री रवीश पांडे सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वृक्षारोपण के महत्व पर जोर देते हुए मुख्य अतिथि श्री मनोज द्विवेदी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। विशिष्ट अतिथि श्रीमती अर्चना शुक्ला ने भी ग्रामवासियों से पेड़ों की देखभाल और संरक्षण का आह्वान किया।
आयोजक श्री आशीष दुबे ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को जारी रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया। यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने में सफल रहा, बल्कि सामुदायिक एकता और सहभागिता का भी प्रतीक बना।