बिग बोल फिल्म प्रोडक्शन हाउस का नया ऑफिस का उद्घाटन - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो 

प्रयागराज - टूंडला के पास बिग बोल फिल्म प्रोडक्शन हाउस का नया ऑफिस खोला गया जिसमें सभी अभिनेता, अभिनेत्री, निर्देशक और निर्माता शामिल हुए और सभी ने आकर बधाई दी। बिग बोल फिल्म प्रोडक्शन के प्रोपराइटर बनी सिंह ने सभी का सम्मान करते हुए कहा कि हम जल्द ही फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्म, टेली फिल्म, एल्बम, गाने जैसे नए प्रोजेक्ट लोगों के बीच लेकर आएंगे और सबसे बड़ी बात यह है कि अब निर्माता बनी सिंह बहुत जल्द ब्रज भाषा के प्रोजेक्ट पर भी काम करेगे जिसके लिए ब्रजवासियों को एक अच्छा प्रोडक्शन हाउस और एक अच्छा निर्माता मिल गया है जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। बिग बोल फिल्म प्रोडक्शन की कंपनी डायरेक्टर सोनका सिंह ने कहा कि हम जल्द ही नए प्रोजेक्ट रिलीज करेंगे और हर इच्छुक कलाकार को काम करने का सुनहरा मौका देंगे।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने