शिवाकांत पांडेय । कवरेज इंडिया प्रतापगढ़
पट्टी, उत्तर प्रदेश: अरे बाप रे! पति ने सोचा था पत्नी को फोन पर बात करने से रोककर घर की शांति बनाएगा, लेकिन ये क्या? बात इतनी बिगड़ गई कि पति को मायके वालों की 'लात-घूंसे और डंडों की बारिश' झेलनी पड़ गई! जी हाँ, पट्टी में एक ऐसा हाई-वॉल्टेज ड्रामा हुआ, जिसने पूरे गाँव में हंगामा मचा दिया।
कोतवाली क्षेत्र के बरहूपुर गाँव के रहने वाले संतोष कुमार की ज़िंदगी उस वक्त 'एक्शन मूवी' बन गई, जब उन्होंने अपनी पत्नी को किसी अनजान शख्स से फोन पर बात करने से मना किया। संतोष ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी पत्नी का फोन पर किसी 'मिस्ट्री मैन' से चैट करना उन्हें खटक रहा था। बस, फिर क्या! पत्नी ने सीधे मायके का 'रिएक्शन फोर्स' बुला लिया।
पत्नी की बुआ का बेटा और कुछ अन्य 'गुर्गे' घर पर धमक पड़े। संतोष को घर में बंद करके लात-घूंसे और डंडों से उनकी ऐसी धुनाई की, जैसे कोई बॉलीवुड का विलेन सीन हो! शोर-शराबा सुनकर संतोष के पिता शिवराम भी बचाव करने दौड़े, लेकिन उन्हें भी 'मार्शल आर्ट्स' का डोज़ मिल गया।
हालात बेकाबू होने के बाद संतोष ने हिम्मत जुटाकर पट्टी कोतवाली में तहरीर दी और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई। अब गाँव में हर गली-नुक्कड़ पर यही चर्चा है कि आखिर फोन पर वो 'अनजान शख्स' कौन था, और क्या पुलिस इस 'डंडा ड्रामे' का पर्दाफाश कर पाएगी?
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जाँच शुरू कर दी है। लेकिन ये तो साफ है कि संतोष को अब फोन कॉल से ज़्यादा, अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही होगी!