शिवाकांत पाण्डेय। कवरेज इंडिया प्रतापगढ़
पट्टी, उत्तर प्रदेश: एक अनोखे मामले में, पट्टी पुलिस ने एक कार को ज़ब्त किया है, जिसे हेलीकॉप्टर के आकार में तब्दील किया गया था। यह कार शादी-विवाह जैसे समारोहों में दूल्हे की सवारी के लिए बुक की जाती थी।
मंगलवार रात, पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बधवा बाज़ार में गश्त के दौरान कोतवाल अवन कुमार दीक्षित की नज़र इस अनोखी कार पर पड़ी। जौनपुर जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के लोहिंदा निवासी राज नारायण ने अपनी कार को हेलीकॉप्टर का रूप दिया था। कार को रोहिड़ा निवासी दिनेश कुमार पटेल चला रहा था।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन को थाने ले जाकर ज़ब्त कर लिया और 25,000 रुपये का चालान किया। कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि इस तरह के कृत्रिम और नियम-विरुद्ध वाहनों के खिलाफ अभियान चल रहा है। हाल ही में उन्होंने 18-20 ऐसी बुलेट बाइकों पर भी कार्रवाई की, जिनके साइलेंसर से असामान्य आवाज़ निकलती थी।
कोतवाल ने स्पष्ट किया कि हेलीकॉप्टर के आकार वाली इस कार को ज़ब्त करने के साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सड़क सुरक्षा और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।