}(document, "script")); हनुमान मंदिर के पुजारी की गला रेत कर हत्या, पढ़िए विस्तार से - By Coverage India

हनुमान मंदिर के पुजारी की गला रेत कर हत्या, पढ़िए विस्तार से - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो भदोही 

भदोही। UP के भदोही में हनुमान मंदिर के पुजारी की देर रात रात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। सुबह मंदिर गए लोगों ने खून से लथपथ पुजारी का शव देखा तो हड़कंप मच गया।

सुरियावां नगर में स्थित 52 बीघा तालाब पर प्राचीन हनुमान मंदिर है। करीब दो दशक पहले बिहार से सीताराम यहां आए थे। नगर के लोगों ने 10 साल पूर्व उन्हें मंदिर का पुजारी बना दिया। तभी से वह सुबह शाम मंदिर पर पूजा करते और वहीं रहते थे। इधर, सोमवार की सुबह जब स्थानीय लोग मंदिर पर पूजा करने पहुंचे तो सीताराम पुजारी (65) का शव मंदिर में पड़ा मिला। बदमाशों ने धारदार हथियार से गले पर हमला किया था। मंदिर का घंटा और दानपात्र भी गायब था। 

नशेड़ियों पर हत्या का शक...

आरोप है कि मंदिर के आसपास नशेड़ियों के साथ अराजक तत्वों का जमावड़ा शाम को लगता है । शक है कि इन्ही बदमाशों ने पुजारी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने