कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज। आज ग्राम मोहनपुर, तहसील- सदर, ज़िला मिर्जापुर के गुलाबकली देवी बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड बरौनी, कानपुर पाइपलाइन इलाहाबाद के ग्रामीण जागरूकता अभियान के तहत सृजन कला समिति, प्रयागराज ने स्वच्छता जागरूकता के ऊपर नुक्कड़ नाटक किया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं, अध्यापकगण, एवं मवैया गाँव के समस्त आमजनों को साफ सफाई के बारे में जागरूक किया और साथ ही इंडियन ऑयल की पाइपलाइन से जुड़े हुए नियमों से अवगत कराया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, प्रयागराज के सहायक प्रबंधक बृजेश कुमार पाण्डेय ने विद्यालय परिसर में सूखे-गीले कचरे को डालने के लिए कूड़ेदान, झाड़ू और सफाई से जुड़ीं सामग्रियों एवं 50 पौधे का विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कराया और 150 पौधों को छात्राओं के बीच वितरण किया गया।
राहुल चावला के निर्देशन में हास्य व मनोरंजन से भरपूर नुक्कड़ नाटक के जरिए सृजन कला समिति के अभिनेताओं ने सभी दर्शकों को खूब हंसाया। नुक्कड़ नाटक में मंच पर अभिनेता राहुल चावला, सुनीता थापा, रोहित बाजपेयी, निखिलेश कुमार मौर्य, पिंटू प्रयाग, बृजेन्द्र कुमार सिंह मौजूद रहे और मंच परे ढ़ोलक पे पायल बनौधा थीं।
कार्यक्रम के अंत मे आये हुए अतिथियों को सम्मानित किया गया और स्वच्छता शपथ दिलाई गयी।