कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज (Prayagraj)। एमआई इलेवन ने रात्रिकालीन टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को भावापुर टाइगर को एकतरफा मैच में 9 विकेट से हराया। सदाबहार क्लब के तत्वावधान में गोकुल आवास पार्क (पीला पार्क) प्रीतमनगर में आयोजित प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी करते हुए भावापुर टाइगर्स ने 9 विकेट खोकर मात्र 29 रन बना सकी। जवाब में एमआई इलेवन ने मात्र 5 ओवर में 1 विकेट खोकर एकतरफा जीत हासिल कर लिया। ओपनर रवि अकेले 24 रन बनाए और उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया। अंपायरिंग अतुल सिंह और पीयूष श्रीवास्तव ने किया। जबकि स्कोरिंग का कार्यभार सचिन श्रीवास्तव ने संभाला।