}(document, "script")); समाजसेवी ने गाँव के बुजुर्गों को करवाया संगम स्नान, हर हर गंगे के लगे नारे - By Coverage India

समाजसेवी ने गाँव के बुजुर्गों को करवाया संगम स्नान, हर हर गंगे के लगे नारे - By Coverage India



कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

जंघई। जंघई भोगीपुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश लालचंद उमरवैश्य ( राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय उमरवैश्य महासभा युवा प्रकोष्ठ ) ने भोगीपुर और जंघई के लोगो को प्रयागराज माघ मेला मे पिछले छह वर्षो से गंगा स्नान करवाते आ रहे है इसी क्रम मे आज सातवी बार गाँव और क्षेत्र के सैकड़ो लोगो को प्रयागराज बस से लिवा जाकर गंगा स्नान करवाए तत्पश्चात लोगो को प्रसाद की ब्यवस्था करवाए दिनेश लालचंद ने बताया की हमारे पिता जी लालचंद उमरवैश्य भी ऐसे कई धार्मिक और सामाजिक कार्य करते रहते थे जो अब इस दुनियां मे नहीं है उन्ही से प्रेरणा लेते हुए हमने यह सब कार्य प्रारम्भ किया है जिसमे मुझे भोगीपुर जंघई के युवाओं का साथ और बुजुर्गो का आशीर्वाद मिलने से मेरे अंदर दुगिनी ऊर्जा प्राप्त होता है।

इस अवसर पर फूलचंद तिवारी विजय कुमार तिवारी रामनिरंजन उमरवैश्य कन्हैया लाल उमरवैश्य प्रत्युश तिवारी गोलू शर्मा शिवम् तिवारी रोहित ब्राह्मण अनिल तिवारी प्रकाश तिवारी मेहीलाल विश्वकर्मा एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने