कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
सदाबहार क्लब के तत्वावधान में गोकुल आवास पार्क, (पीला पार्क) प्रीतमनगर में आज से रात्रिकालीन कैनवस बाल टूर्नामेंट का की शुरुआत हुई। उद्घाटन मैच निशान्त-11 और कृष्णा क्लब के बीच खेला गया। उत्कर्ष यादव के 26 रन और कप्तान निशान्त 14 रन की बदौलत टीम ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 55 रन बनाए। जवाब में कृष्णा क्लब ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 44 रन ही बना सकी। विशाल तिवारी ने सबसे अधिक 19 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उत्कर्ष यादव ने जीता। कल दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच श्रेष्ठ इलेवन और शैकु फ़ियरनेस फाइटर और दूसरा किंस कोबरा इलेवन व स्ट्रगल स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच माननीय न्यायाधीश श्री शेखर यादव उच्चन्यायालय इलाहाबाद द्वारा किया गया। इस अवसर पर धूमनगंज थानाध्यक्ष, पार्षद प्रतिनिधि अमरजीत सिंह, पूर्व पार्षद आनंद सिंह, सदाबहार क्लब के अध्यक्ष अभय श्रीवास्तव, सचिव अतुल सिंह, दीपक उर्फ मोंटू, पीयूष श्रीवास्तव, सचिन द्विवेदी, राजू, मयंक, राकू, अमित श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।