}(document, "script")); जौनपुर -अंतर्राष्ट्रीय कथाकार एवम धर्मगुरु वशिष्ठ गुरुजी के सानिध्य में भागवत का सामूहिक आयोजन

जौनपुर -अंतर्राष्ट्रीय कथाकार एवम धर्मगुरु वशिष्ठ गुरुजी के सानिध्य में भागवत का सामूहिक आयोजन


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो जौनपुर 

बदलापुर जौनपुर की धरती पर देश के जाने माने कथाकार एवम हिन्दू धर्मगुरु पूज्य श्री रतन वशिष्ठ जी महराज(गुरुजी)का महामोक्ष भूमि काशी से आगमन 2 दिसम्बर को होने वाला है,महराज श्री 12 माह माँ के गर्भ में रहे जिससे उनका बचपन का नाम तुलसी दास पड़ा।महराज श्री अभी हाल में ही सिंगापुर हिन्दू धर्म सीनेट 2023 के गोबर गवर्नर के रूप में मुख्य अतिथि के रूप में रहे।साथ ही महराज श्री ने ऋषि सनातन संघ के तत्वधान में सम्पूर्ण विश्व मे सनातन प्रसार का बीड़ा उठाया है। यहाँ गोपालापुर गाँव मे भव्य भागवत कथा का आयोजन 2 से 8 दिसम्बर निश्चित हुआ है,जिसमे जनता जनार्दन का सम्पूर्ण सहयोग मिल रहा है,लोग बढ़ चढ़ कर भागीदारी कर रहे है,इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान सच्चिदानंद दूबे जी ने कहा कि भगवान का कोई भी कार्यक्रम व्यक्तिगत नही होता सभी क्षेत्र वासी इस एक सार्वजनिक कार्यक्रम के रूप में समझकर हिस्सा लें,और कथा का समय दोपहर 2 बजे से 6 बजे का है,सो आप सभी समय से उपस्थित होकर कथा का रसपान करें।कलश यात्रा सुबह 9 बजे रखा गया है। इस कार्यक्रम में दिव्य झांकी एवम दिव्य ज्ञान की अविरल धारा से सभी अभिभूत होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने