}(document, "script")); नोइंग सिटीजंस नीड क्लब और श्री प्रयागराज सेवा फाउंडेशन ने धूमधाम से मनाया तिरंगा पदयात्रा एवं चिंतन शिविर कार्यक्रम - By Coverage India

नोइंग सिटीजंस नीड क्लब और श्री प्रयागराज सेवा फाउंडेशन ने धूमधाम से मनाया तिरंगा पदयात्रा एवं चिंतन शिविर कार्यक्रम - By Coverage India


 कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

गुरु नानक जयंती पूर्णिमा के शुभ अवसर पर त्रिवेणी प्रयागराज की धरती पर गंगा पार झूसी स्थित आवास विकास परिषद स्थित नोइंग सिटीजंस नीड सांस्कृतिक स्थल पर प्रातः काल रिटायर्ड आर्मी वॉलिंटियर्स एवं विभिन्न क्षेत्रों के विद्वान मर्मज्ञ एवं श्री प्रयागराज सेवा फाउंडेशन फाउंडेशन टीम के द्वारा झूसी पुलिस बूथ से लेकर नोइंग सिटीजंस नीड क्लब कार्यक्रम स्थल तक जन जागरण तिरंगा पदयात्रा हुई और आम जनमानस तक यह संदेश दिया गया कि जन जागरूकता में सभी तिरंगा का आदर करें और आम जनमानस का आदर सम्मान करें इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश के विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों का अभिनंदन समारोह करना और समाज के सभी लोगों का मानसम्मान आदर करना इस तरह कार्यक्रम में वरिष्ठ कनिष्ठ आर्मी वॉलिंटियर्स सांस्कृतिक क्षेत्र के कला संगीत के क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार बंधुओ ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी दिया। 

इस तरह एक बहुत ही शानदार कार्यक्रम आमजन मानस के बीच में आयोजित हुआ कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री नंदन मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष नोइंग सिटीजंस नीड क्लब एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृपा शंकर मिश्रा केशवानंद जी आदि आदि लोगों ने पूरे कार्यक्रम को बहुत ही व्यवस्थित तरीके से लोगों के बीच अभिनंदन समारोह किया दूसरी कड़ी में श्री प्रयागराज शिव फाउंडेशन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री त्रिवेणी प्रसाद तिवारी जी ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभागिता दिया और मंच के द्वारा लोगों को सम्मानित किया साथ में संतोष कुमार शुक्ला उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष ,एवं कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय विश्व विख्यात व्यक्ति प्रयागराज धरती के जनप्रिय श्री राजेंद्र कुमार तिवारी दुकान जी अंतर्राष्ट्रीय मूंछ नर्तक, प्रयागराज सेवा फाउंडेशन जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न शुक्ला ,शुभम शुक्ला गौ सेवा प्रमुख , रूपनाथ गोस्वामी गंगा आरती जनक एवं श्रीमती सुमन गिरी जी सत्यभामा मिश्रा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हिंदुस्तान टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार एवं मदद फाउंडेशन के फाउंडर श्री मंगला प्रसाद तिवारी भाई जी आकर हम सभी को स्नेह प्रेम दिए उक्त कार्यक्रम में उनको सम्मानित किया गया हम उनको मनपूर्वक हृदय की गहराई से आभार प्रकट करते हैं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने