}(document, "script")); बिहार पीसीएस मे चयनित होने पर दी शुभकामनाएं

बिहार पीसीएस मे चयनित होने पर दी शुभकामनाएं



कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

निभापुर निवासी प्रतिमा तिवारी का बिहार पीसीएस मे चयन होने पर उनके आवास आदेपुर चटौरी नीभापुर पहुंचकर अंगवस्त्रम और जन कल्याण सेवा संघ का प्रशस्ति पत्र देकर टीम ने उन्हें बधाई दिया। बता दें कि मुगरा बादशाहपुर विकास खंड के ग्रामसभा आदेपुर चटौरी गाँव निवासी फूलचंद तिवारी (पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य) की छ: बेटियों मे सबसे छोटी बेटी प्रतिमा तिवारी का बिहार पीसीएस मे चयन हुआ है जिसके बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। हइसी कड़ी में जन कल्याण सेवा संघ के समस्त पदाधिकारियों ने भी उनके आवास पहुंचकर अपनी शुभकामनायें प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर गुलाब सिंह, (पूर्वांचल प्रभारी करणी सेना) अनुभव तिवारी, अजय तिवारी, प्रदीप तिवारी, पंकज विश्वकर्मा, सुमित तिवारी, रजनीश पांडेय, राजू पाल आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने