}(document, "script")); Prayagraj : पुलिस सहायता केन्द्र लेड़ियारी के सीमा पर जुआरियों का जमघट

Prayagraj : पुलिस सहायता केन्द्र लेड़ियारी के सीमा पर जुआरियों का जमघट


कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया 

Prayagraj ।खीरी थाना क्षेत्र के पुलिस सहायता केन्द्र लेड़ियारी और लालतारा के सीमा पर जुआरियों का जमघट लगा रहता है। जबकि ग्रामीणों ने इस संबंध मे कई बार पुलिस को अवगत कराया है लेकिन इस ओर ध्यान न देने से आये दिन मारपीट व आसपास के दुकानदारों को फजीहत झेलनी पड़ती है।

बताया जाता है कि लेड़ियारी, देवीबांध, खूटां्, लालतारा स्टेट राजमार्ग के पास दुकानदारों के घरों के समीप पूरे दिन जुआरियों का जमघट लगा रहता है। वही अश्लील भाषा का प्रयोग करते है। जिससे घर मे रह रहे परिवार के लोगों को उनको मना करना पड़ता है।मना करने पर आये दिन जुआ खेलने वाले मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। । वही पुलिस आती जाती रहती है, लेकिन इस ओर ध्यान नही देती ।जिससे समस्या बनी हुई है। 

लोगों का कहना है कि, क्षेत्र की पुलिस सुविधा शुल्क लेने के वजह से कुछ नही बोलती है। वही रात में राहगीरों से जुआड़ी जबरन पैसा वसूली करते हैं।बोलने पर मारपीट करने लगते है। जबकि इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है, फिर भी इस ओर ध्यान न देने से किसी भी समय अप्रिय घटना हो सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने