}(document, "script")); Prayagraj : खुले मे रखा ट्रांसफार्मर दुर्घटना की आशंका

Prayagraj : खुले मे रखा ट्रांसफार्मर दुर्घटना की आशंका


कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया
 

Prayagraj । स्टेट राजमार्ग ग्राम सभा कैथवल मजरा कटनहवा में सड़क के किनारे खुले मे रखा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर दुर्घटना को दावत दे रहा है ।

बताया जाता है कि, विद्युत विभाग के अधिकारियों से कई बार इस बाबत मे लिखित और मौखिक शिकायत की गई है लेकिन इस ओर ध्यान न देने से आये दिन दुर्घटनाऐ होती हैं ।

लोगों ने बताया कि खुले मे बिना बाउंड्रीवाल के रख या ट्रांसफार्मर किसी भी दृष्टिकोण से लोगों के हित में नहीं है। सुरक्षा के दृष्टि से इसके चारों ओर जाली होना चाहिए, लेकिन इसके न लगने से बेसहारा गोवंश हरा चारा को देखकर इसके पास पहुँच जाते हैं और करेन्ट के चपेट मे आने से उनकी मौके पर ही मौत हो जाती है । अभी तक में आधा दर्जन मवेशियों की जान जा चुकी है।

ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए लगे ट्रांसफार्मर के चारों ओर जाली लगाए जाने की मांग की है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने