}(document, "script")); Prayagraj। हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

Prayagraj। हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता में दिखाया दमखम


कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया प्रयागराज।

Prayagraj: देश की आजादी प्रदान करवाने से लेकर विभिन्न कुप्रथाओं को खत्म को खत्म करने में हिंदी भाषा के अविस्मरणीय योगदान को ताउम्र भुलाया नहीं जा सकता है । हिंदी युवाओं में नवचेतना राट्र प्रेम अनुशासन आदि गुणों के विकास में अपना योगदान प्रदान कर रही है । युवाओं का नैतिक फर्ज बनता है कि हिंदी को सामान्य जनजीवन के साथ कार्यालयों में भी कामकाज शुरू करने के लिए लोगों को जागरूक करें । उक्त बातें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लेड़ियारी में आयोजित हिंदी दिवस पर आयोजित परिचर्चा में प्रधानाचार्य अविनाश राय ने छात्र, छात्राओं को संबंधित करते हुए कहीं । 

उन्होंने कहा कि लोकप्रियता निरंतर तीब्र गति से देश नहीं अपितु विश्व में भी बढ़ रहीं हैं । इस दौरान आयोजित निबंध प्रतियोगिता में डेढ़ दर्जन से अधिक छात्राओं ने पेन कापी भेंट करके पुरस्कृत भी  किया । इस दौरान नीरज कुमार द्विवेदी , सरोज देवी, सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी, बाल मुकुद लाल केशरी, राम लोचन सिंह, विश्राम दास मिश्रा ,शालिनी, काजल कुमारी, सुनील कुमार द्विवेदी ,गुरू नारायण , अभिषेक सिंह आदि लोग रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने