कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया प्रयागराज।
Prayagraj: तहसील मेजा व विकासखंड मेजा के ग्राम पंचायत पिपरहटा में राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर द हंस फाऊंडेशन की ओर से महिलाओं को संतुलित भोजन, साफ सफाई, टीकाकरण, डेंगू आदि के बारे में जानकारी दी गई। गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से टीकाकरण करवाने, कैल्शियम आयरन के डोज लेने, रूटीन चेकअप करवाने के फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। किशोरियों को माहवारी के दौरान कपड़ा न प्रयोग करने की सलाह दी गई। तो वहीं धात्री महिलाओं को स्तनपान कराने के फायदे और नियमित स्तन पान कराने और उनको साफ सुथरा रखना के बारे में जानकारी दी गई। इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं को साफ सफाई के फायदे, महिलाओं में खून की कमी के लक्षण, डेंगू ,टाइफाइड, मलेरिया आदि बीमारियों के लक्षण आदि की जानकारी दी गई साथ ही साथ सभी मौजूद महिलाओं व लोगों को निशुल्क दवाएं भी दी गई।