कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया
Prayagraj, Coverage India । थाना घूरपुर पुलिस द्वारा मंगलवार को तीन अभियुक्त 1.पिन्टू पुत्र राकेश कुमार भारतीया निवासी ग्राम हथिगन, 2.मंजी भारतीया पुत्र स्व0 जीवनलाल भारतीया निवासी ग्राम हथिगन, 3.मंजीत उर्फ भुलन्दर धूरिया पुत्र राम अभिलाष धूरिया निवासी ग्राम हथिगन को थाना क्षेत्र घूरपुर से गिरफ्तार कर, कब्जे से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब महुआ व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। मौके पर 03 कुन्तल लहन को नष्ट किया गया। उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के संबंध में थाना घूरपुर में मु0अ0सं0 342/2023 धारा 60(2) EX ACT पंजीकृत किया गया है। नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।