}(document, "script")); Prayagraj : बिजली विभाग की मनमानी से लोग परेशान - By Coverage India

Prayagraj : बिजली विभाग की मनमानी से लोग परेशान - By Coverage India


कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया 

 Prayagraj Coverage India । भीषण गर्मी और उमस के बीच विद्युत विभाग के कर्मचारियों के मनमानी के चलते लोगों का जीवन यापन कठिन हो गया है। सुबह से लेकर रात तक लगातार कटौती दर कटौती से लोगों के दिन का चैन व रात की नींद गायब हो गई है। भीषण उमस के बीच इस समय जारी, गौरा, गौहनिया, लालतारा व कौहट पावर हाउस द्वारा भीषण विद्युत कटौती से लोग परेशान हो गए हैं। लोगों का कहना है कि इस समय बिजली टिकती ही नहीं। हर घंटे पर कटौती की जा रही है। और 24 घंटे में हम लोगों को इस समय केवल 8 घंटे की ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। इस कटौती से गर्मी के कारण हम सो नहीं पा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बिजली कटौती होने से हमारे निजी ट्यूबवेल आदि भी नहीं चल पा रहे हैं। जिसके कारण पीने की पानी की समस्या के साथ ही साथ हमारी धान की सिंचाई भी पानी के अभाव में नहीं हो पा रही है। कौहट पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले कई गांवों कोटर, रेंगा, चंद्रोदया, हरबारी,  पिपरहटा, बिसौरा, पालपट्टी, लोहरा, मझियारी,  आदि कई गांवों के ग्रामीणों ने शासन व प्रशासन के जिम्मेदार लोगों से बिजली विभाग के मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग किया है। साथ ही साथ नियमित विद्युत आपूर्ति में बाधक बन रहे लापरवाह कर्मचारियों पर प्रशासनिक कार्रवाई की मांग करते हुए जनहित में सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति किए जाने की भी मांग किया है। जिससे कि लोगों का जीवन यापन सुगम हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने