}(document, "script")); माफिया अतीक अहमद गैंग के फाइनेंसर बिल्डर खालिद ज़फ़र के बहनोई को SOG टीम ने किया गिरफ्तार

माफिया अतीक अहमद गैंग के फाइनेंसर बिल्डर खालिद ज़फ़र के बहनोई को SOG टीम ने किया गिरफ्तार

 


कवरेज इंडिया संवादातत। प्रयागराज 

प्रयागराज : माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार व गैंग फाइनेंसर बिल्डर खालिद ज़फ़र के बहनोई इरफान हसन को SOG टीम ने किया गिरफ्तार; खालिद के भाई ज़फ़र, माज़ और इरफान पर दर्ज हुआ था 50 लाख की रंगदारी; धमकी सहित कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा, खालिद पर पूर्व में कई मामले हुए हैं दर्ज। अतीक के रिश्तेदार बिल्डर खालिद जफर पर असलहों के साथ धमकाने जमीन लिखवाने 50 लाख की रंगदारी के मामले में उसके दो भाई समेत कई अज्ञात पर FIR दर्ज; हिफजुर्रहमान ने धूमनगंज थाने में दर्ज कराया केस; पुलिस तलाश में जुटी अतीक की बहन का दामाद है खालिद जफर; माफिया ब्रदर्स का काम संभालता था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने