}(document, "script")); विश्व आयुर्वेद परिषद प्रयागराज ने धूमधाम से मनाई चरक जयंती

विश्व आयुर्वेद परिषद प्रयागराज ने धूमधाम से मनाई चरक जयंती


कवरेज इंडिया संवाददाता। प्रयागराज 

अचार्य चरक की जयंती के पूर्व संध्या पर आज होटल प्रयाग इन में विश्व आयुर्वेद परिषद प्रयागराज (उo प्रo) के तत्वाधान में महर्षि चरक जयंती धूमधाम से मनाई गयी, डाबर इंडिया लिमिटेड द्वारा कार्यक्रम का प्रयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरी के पूजन अर्चन दीपदान एवं माल्यार्पण के साथ हुआ साथ ही महर्षि चरक की वंदना भी की गई इस अवसर पर समस्त सामयिक रोगों पर एक वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ प्रेम शंकर पांडे जी की अध्यक्षता में हुआ आज के मुख्य अतिथि अपर मेला अधिकारी डॉ विवेक चतुर्वेदी जी रहे । विशिष्ट अतिथि विश्व आयुर्वेद परिषद के प्रांतीय सचिव डॉ एस. एस. उपाध्याय एवं प्रयागराज के अध्यक्ष डॉ जे. नाथ. उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयुर्वेद के क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं योगदान हेतु प्रयागराज जनपद के दो चिकित्सक वैद्य डॉक्टर एसपी शुक्ला एवं पंडित राज मणि त्रिपाठी जी को अंग वस्त्र , सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर चरक सम्मान से सम्मानित किया गया ।  

• विश्व आयुर्वेद परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वैद्य प्रेम शंकर पाण्डेय जी ने चरक संहिता में वर्णित महत्वपूर्ण रोगों पर प्रकाश डाला और कहा कि आज पूरा विश्व आयुर्वेद की ओर देख रहा है, इसलिए आयुर्वेदिक चिकित्सा क्षेत्र में व्यावहारिक और आधुनिक परिप्रेक्ष्य में मानकीकृत (evidence based) विकास की आवश्यकता है ।

• चंद्रशेखर आयुर्वेद संस्थान के प्राचार्य एवं शालाक्य विशेषज्ञ डॉक्टर विनोद कुमार ने आई फ्लू रोग के लक्षण एवं उपचार पर प्रकाश डाला ।

• परिषद की महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ अमिता सिंह ने कहा कि पंचकर्म आयुर्वेद की ऐसी विधा है जो रोगों को जड़ से समाप्त कर देती है ।  

• परिषद के प्रांतीय सह प्रभारी चिकित्सक प्रकोष्ठ एमडी दुबे द्वारा विश्व आयुर्वेद परिषद के कार्यों गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया ।

• विश्व आयुर्वेद परिषद प्रयागराज के अध्यक्ष डॉ. जे. नाथ ने वर्षा ऋतु में होने वाले रोगों और उससे बचने के उपायों पर प्रकाश डाला ।

• विशिष्ट अतिथि प्रांतीय सचिव डॉ सुधांशु शंकर उपाध्याय जी ने चरक के संक्षिप्त परिचय और उपदेयता पर प्रकाश डाला।

• मुख्य अतिथि डॉ विवेक चतुर्वेदी जी ने कहा आयुर्वेद चिकित्सा एक वैज्ञानिक चिकित्सा प्रणाली है इसकी उपयोगिता जन-जन को बतानी चाहिए साथ ही उपस्थित आयुर्वेद चिकित्सकों से आग्रह किया कि संगोष्ठी में अपने चिकित्सकीय अनुभवों को साझा करें ना कि सैद्धांतिक तथ्यो को ।

सभा में आए चिकित्सकों के स्वागत एवं मंगलाचरण शिवालिक आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ बी. एस. त्रिपाठी जी ने किया

 सभा का संचालन परिषद प्रयागराज के सचिव वैद्य नरेंद्र कुमार पाण्डेय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन शहर के प्रमुख बाल्य रोग चिकित्सक डॉ बी. एस. रघुवंशी जी ने किया । 

इस अवसर पर डॉ शंकर मिश्रा, डॉ अतुल पाण्डेय, डॉ रास बिहारी मौर्य , डॉ बी. डी त्रिपाठी, डॉ सतीश चंद्र दुबे, डॉ राजेंद्र श्रीवास्तव, डॉ राजेश मिश्रा , डॉ कमल नयनम दुबे, डॉ रंजना त्रिपाठी, डॉ अर्चना पाण्डेय, डॉ ममता मिश्रा आदि हंडिया आयुर्वेद कॉलेज , चंद्र शेखर आयुर्वेद संस्थान से आए चिकित्सक एवं छात्र उपस्थित रहे। 

सभा में डाबर इंडिया परिवार की ओर से श्री सुब्रत बिस्वास(सीनियर एरिया मैनेजर) ने डाबर की औषधियों की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला, श्री रवि प्रकाश मिश्र(वरिष्ट एरिया मैनेजर), आनन्द पाण्डेय(सीनियर सेल्स ऑफिसर), राम प्रवेश,विवेक गुप्ता, अभिषेक कुमार व इम्तियाज अहमद आदि उपस्थित रहे । सभा का समापन परिषद मंत्र सर्वे भवंतु सुखिन: से किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने