}(document, "script")); 48 घंटे से बिजली गायब, बूंद बूंद पानी को तरस रहे कालिंदीपुरम वासी

48 घंटे से बिजली गायब, बूंद बूंद पानी को तरस रहे कालिंदीपुरम वासी


कुंदन श्रीवास्तव। कवरेज इंडिया प्रयागराज 

प्रयागराज,15 दिन पहले से लो वोल्टेज की मार झेल रहे कालिंदीपुरम वासी विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते अब बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं विद्युत अधिकारी 3 दिन बाद भी बिजली की सप्लाई नहीं चालू कर पाए हैं अधिकारियों के सीयूजी नंबर नहीं उठ रहे हैं भूले भटके से जेई का फोन उठता है तो वह कहते हैं नैनी स्टोर में सामान लेने गए हैं जल्द ही फाल्ट ठीक हो जाएगा, यह सुनते सुनते 3 दिन हो गए लेकिन 3 दिन बाद भी बिजली बहाल नहीं हो सकी 

ज्ञात हो कि जेई व लाइनमैन द्वारा ही अवैध कनेक्शन देकर उनसे अवैध वसूली करते हैं जो उनकी जेब को भरता है लो वोल्टेज भी जेई वा लाइनमैन की देन है

अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते इस भीषण गर्मी में बेहाल  कालिंदीपुरम वासी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं, 58 घंटे से बिजली ना आ पाने के कारण घरों में त्राहि-त्राहि मची हुई है एसडीओ भी सीयूजी नंबर भी नहीं उठाते जिसके कारण जनता में आक्रोश व्याप्त है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने