}(document, "script")); जंघई: दबंग लेखपाल पर मुकदमा दर्ज, पीड़ित बोला आखरी दम तक लडूंगा लड़ाई

जंघई: दबंग लेखपाल पर मुकदमा दर्ज, पीड़ित बोला आखरी दम तक लडूंगा लड़ाई


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो जंघई 

मीरगंज (जौनपुर): जंघई क्षेत्र के सेमरी भोगीपुर गांव निवासी रोहित तिवारी ने लेखपाल संदीप दूबे पर दबंगई का और घूसखोरी का सनसनीखेज आरोप लगाया है। यही नहीं रोहित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर दबंग लेखपाल से अपने जान माल की रक्षा की गुहार भी लगाई है। इसी बीच लेखपाल संदीप दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसके बाद क्षेत्र का मौहाल गरम हो गया है, दरअसल वायरल वीडियो में लेखपाल जंघई से जुड़े बभनियाव गांव वालों के बारे में आपत्तिजनक बातें कर रहे है। जानकारी के अनुसार ये वीडियो वायरल होने के बाद बभनियाव गांव के कुछ लोगों ने लेखपाल संदीप दूबे की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है और कहा है कि वायरल वीडियो के माध्यम से संदीप दुबे ने हमारे मान सम्मान का हनन किया है। रोहित के अनुसार सेमरी गांव का लेखपाल संदीप दुबे का पैतृक निवास जंघई दुबान है जो उसके घर से मात्र 800 मीटर दूर होगा। आगे उन्होंने कहा कि लेखपाल भू माफियाओ के साथ मिलकर न सिर्फ उसकी जमीन को प्रभावित कर रहे हैं बल्कि फर्जी मुकदमा भी पंजीकृत करा दिया। पीड़ित रोहित तिवारी का कहना है कि मैं सही हूं और इसीलिए लेखपाल संदीप दुबे के विरुद्ध आखरी दम तक लड़ाई लड़ता रहूंगा। गौरतलब है कि संदीप दूबे क्षेत्र के विवादित लेखपालों में से एक हैं, आए दिन इनपर घूस लेकर पैमाइश करने का आरोप लगता रहता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने