}(document, "script")); काशी के विख्यात धर्मगुरु पूज्य श्री रतन वशिष्ठ एवम कारगिल हीरो दीपचंद के हाथों अन्तराष्ट्रीय अधिवेशन में समाजसेवियों को मिला सम्मान

काशी के विख्यात धर्मगुरु पूज्य श्री रतन वशिष्ठ एवम कारगिल हीरो दीपचंद के हाथों अन्तराष्ट्रीय अधिवेशन में समाजसेवियों को मिला सम्मान

कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो। 11,12 मार्च 2023 को बीकानेर राजस्थान में अन्तराष्ट्रीय समाजिक कार्यकर्ता अधिवेशन में देश के सभी जिलों एवम सैकड़ो देशों से आये समाजिक कार्यकर्ताओं में ब्लड डोनर,अंगदान करने वाले,राष्ट्र सेवी,प्रकृति सेवी,गौरक्षक,सनातन रक्षक,मानव सेवा में विभिन्न प्रकार से लगे हुए,नेपाल,भूटान,सऊदी अरेबिया,इजिप्ट,सिंगापुर,श्री लंका,जापान ,इंडोनेशिया,आदि देशों, व विहार,बंगाल,कर्नाटक उड़ीसा,उत्तरप्रदेश,झारखंड, हिमांचल,महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान पंजाब हरियाणा आदि सभी राज्यो से आये प्रतिभागियों का मुख्य अतिथि एवम प्रमुख विशिष्ट अति विख्यात संत व सैनिक के हाथों सामाजिक कार्यकर्ता गदगद हो गए।तो वहीं जाबांज जान की बाजी लगाने वाले,कारगिल युद्ध मे अपने दोनों पैर एक हाथ गवां देने वाले दीप चंद जी के बहादुरी के सभी कायल हो उठे।तो दूसरी ओर एक अद्वितीय आभा व ललाट पर दैदीप्यमान मान तेज धारण किये हुए,एक युवा सन्त की ओजस्वी वाणी के सभी दीवाने हो गए।महराज श्री ज्योतिष ,अंकज्योतिष ,मोबाइल नंबर ज्योतिष,हस्तरेखा,भागवत कथा ,शिवकथा व बड़े बड़े यज्ञ करने में सिद्ध हस्त है,वही वो सनातन संस्कृति,गौ,गंगा,व गुरुकुल पर हमेशा मुखर रहते है।

इस कार्यक्रम का आयोजन देश व मानवता के सेवक मेवा सिंह जी ने किया इसमें विशेष अतिथि गौरक्षक अमित शुक्ला,रुद्र गुप्त पदाचार्य महराज, जाबांज जवान शेरे हिन्द विजयकांत जी,व कर्नल हेम सिंह जी के साथ,स्थानीय कमिश्नर व अन्य नामचीन हस्तियां भी शामिल रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने