}(document, "script")); विश्व शौचालय दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

विश्व शौचालय दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

 शौचालय दिवस पर लोगों को जागरूक करते संस्था के लोग

कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो, प्रयागराज

पानी संस्थान व एच0डी0एफ0सी0 बैंक सी0एस0आर0 के संयुक्त तत्वाधान में प्रयागराज जिला के 10 गांव में विश्व शौचालय दिवस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, प्रयागराज जिला मे समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत 2019 से दस गाँव गोद लेकर स्वच्छता, आजीविका संवर्धन , शिक्षा, स्वास्थ्य-पोषण, प्राकृतिक संरक्षण, आदि मुद्दों पर सामाजिक संस्था कार्य कर रही है जिसमें गांव के गरीबतम परिवार को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाए उसी क्रम में जागरूकता बैठक कटरा दयाराम में कि गयी जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता संदीप तिवारी ने बैठक की चर्चा को आगे बढ़ाते हुए बताया कि स्वच्छ समाज की कल्पना स्वच्छता लाकर ही की जा सकती है स्वच्छता ना होने के कारण जलवायु परिवर्तन होता है।

 जिससे डायरिया, दमा, दिल की बीमारियां ,सांस संबंधी बीमारियां, हार्टअटैक, डेंगू , मलेरिया तमाम बीमारियों की जड़ है जिसको दूर करना ग्राम सभा के लोगों की अहम जिम्मेदारी है कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष लीलावती ने बताया कि ग्राम में अब हर घर तिरंगे की जगह हर घर झाड़ू उठाने की भी है जरूरत और यह सब आप सभी के सकारात्मक प्रयास से संभव हो पाएगा जिस पर सभी ने सहमति व्यक्त की कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम विकास समिति के महिला सदस्यगण , कंचनलता, ज्योति, रनिया देवी, करिश्मा गौतम, अमरावती, कलावती, सीता देवी आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम परियोजना प्रयागराज टीम के प्रबंधक राम प्रकाश कुशवाहा व परियोजना मांधाता टीम के प्रबंधक संजय तिवारी जी के विशेष सहयोग से संपन्न हो पाया कटरा दयाराम के वी0आर0पी0 ज्ञान प्रकाश जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने