}(document, "script")); काशी तमिल संगम की गूंज से गुंजायमान हुआ संगम नगरी प्रयागराज

काशी तमिल संगम की गूंज से गुंजायमान हुआ संगम नगरी प्रयागराज


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज

प्रयागराज: काशी तमिल संगम की गूंज संगम नगरी प्रयागराज में भी हुई, जब तमिलनाडु से आए छात्रों का जत्था शहर में प्रवेश किया। संगम घाट पर हर हर महादेव की गूंज और भारत माता की जय के नारों के साथ जब यह जत्था पहुंचा तो हर कोई उत्साहित नजर आ रहा था। प्रयागराजवासी भी तमिलनाडु से आए जत्था का स्वागत करके अभिभूत नजर आए। 

संगम में डुबकी लगाने के बाद छात्रों के समूह ने संगम तट स्थित लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन किया। उसके बाद आदि विमान मंडल के लिए रवाना हुए। ​जिला प्रशासन की ओर से छात्रों के इस समूह के स्वागत से लेकर अन्य दर्शनीय स्थलों को दिखाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे। समूह ने अक्षयवट, चंद्रशेखर आजाद पार्क, म्यूजियम, स्वामी नारायण मंदिर सहित कई दर्शनीय स्थलों का दौरा किया। उसके बाद जत्था अयोध्या के लिए रवाना हो गया। 

अयोध्या रवानगी से पूर्व छात्रों में काफी जोश नजर आ रहा था। छात्रों में जहां सेल्फी लेने की होड़ रही वहीं कई दर्शनीय स्थल के बारे में जानने की उत्सुकता रही। जिला प्रशासन की ओर से समूह को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए तमिल भाषा के जानकार लोगों को साथ में रखा गया था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने