}(document, "script")); जंघई। भाजपा नेता का कच्चा मकान गिरा, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी से लगाई मदद की गुहार

जंघई। भाजपा नेता का कच्चा मकान गिरा, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी से लगाई मदद की गुहार

फोटो: बारिश से गिरा कच्चा मकान

कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क जंघई

जंघई। भारतीय जनता पार्टी पवारा मंडल, विधानसभा मुंगरा बादशाहपुर के आईटी संयोजक सचिन कुमार तिवारी निवासी ग्राम सभा सेमरी भोगीपुर का पुराना कच्चा मकान 7 अक्टूबर को देर शाम गिर गया। मकान कच्चा होने के साथ ही बहुत ज्यादा जर्जर भी था जो बारिश की मार नहीं सह पाया और भरभरा कर गिर गया। राहत की बात यह है कि जिस वक्त मकान गिरा उस वक्त घर के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था। जिससे कोई अनहोनी नहीं घटी, लेकिन मकान गिरने से पीड़ित सचिन तिवारी के घर में रखा अनाज इत्यादि भी दब गया जो अब खाने योग्य भी नहीं रहा। हैरानी की बात यह है कि मकान का आधा हिस्सा पिछले वर्ष ही गिर चुका था जिसकी सूचना प्रार्थी ने स्थानीय लेखपाल संदीप दुबे को दी थी। यही नहीं प्रार्थी ने लेखपाल को आधार कार्ड बैंक पासबुक और फोटो सहित तमाम जरूरी दस्तावेज भी दिए थे जिससे उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके। 

लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी स्थानीय लेखपाल संदीप दुबे और ग्राम प्रधान पीड़ित को आवास नहीं दिला पाए। गौरतलब है कि सचिन तिवारी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र भी हैं। फिलहाल मकान गिरने की सूचना पीड़ित ने एक बार पुनः स्थानीय लेखपाल संदीप दुबे और ग्राम सभा सेमरी के प्रधान प्रमोद कुमार गुप्ता को दे दिया है। दोनों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और पीड़ित को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। पीड़ित सचिन तिवारी ने अपनी मदद के लिए राज्यसभा सांसद एवं पूर्व विधायक मुंगरा बादशाहपुर सीमा द्विवेदी को एक पत्र लिखकर उम्मीद जताई है कि उनकी तरफ से कोई मदद जरूर मिलेगी। अब देखना है कि भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता की मदद किस हद तक करती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने