}(document, "script")); प्रयागराज: किसान का बेटा पहले ही प्रयास में बना जज बिहार पीसीएस जे में हुआ चयन

प्रयागराज: किसान का बेटा पहले ही प्रयास में बना जज बिहार पीसीएस जे में हुआ चयन


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज

हनुमानगंज:- गाँव की माटी में खेलकूद पला बढ़ा किसान का बेटा पहले ही प्रयास में बिहार पीसीएस जे की परीक्षा उत्तीर्ण कर गुदड़ी में लाल की की कहावत को चरितार्थ कर दिया। जनपद प्रयागराज के विकास खण्ड बहादुरपुर गाँव के दलापुर निवासी वरुणेन्द्र मिश्रा पुश्तैनी किसान है जो अपने पिता राधेश्याम मिश्रा के खेतीबारी में सहयोग करते हैं वरुणेन्द्र के पुत्र देवेश मिश्रा गाँव के ही परिवेश में पले बढ़े है और गाँव के ही विद्यालयों में अपनी शिक्षा दीक्षा प्रारंभ की अपने पहले ही प्रयास में देवेश बिहार पीसीएस जे की परीक्षा उत्तीर्ण कर जज बन गयें इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 2021 में एल एल एम करने के बाद देवेश पीसीएस जे परीक्षा की तैयारी में जुट गये थे देवेश के गाँव दलापुर में रिजल्ट आने के बाद वधाई देने वालों का सिलसिला जारी हो गया जो शाम तक जश्न में तब्दील हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने