}(document, "script")); स्वदेशी शिल्प महोत्सव में अंदाज़ पोएट्री के कवियों ने मचाई धूम

स्वदेशी शिल्प महोत्सव में अंदाज़ पोएट्री के कवियों ने मचाई धूम


विजेंद्र पाठक। कवरेज इंडिया प्रयागराज।

स्वदेशी शिल्प महोत्सव 2022 के मंच पर अंदाज़ पोएट्री की तरफ से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें दूर दराज से आए हुए नामचीन कवियों ने खाशा समा बांधा और दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया साथ ही प्रयागराज के युवा कवि एवं कवयित्रियों ने भी जमकर धूम मचाया तथा सभी को गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ा। अंदाज़ पोएट्री के संस्थापक पं० विजेन्द्र पाठक ' बॉस ' ने सभी आयोजकों एवं समस्त शिल्प महोत्सव की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया

स्वदेशी शिल्प महोत्सव के संयोजक श्री दत्तात्रेय पाण्डेय, सांस्कृतिक निर्देशक एवं मीडिया प्रभारी श्री प्रियांशु श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम निर्देशक श्री आशीष शर्मा तथा शशांक शेखर पाण्डेय ( अध्यक्ष : प्रयागराज फाउंडेशन ) व हरिमोहन पाण्डेय जी ने सभी कवियों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति - पत्र देकर सम्मान किया

कार्यक्रम का संचालन चित्रकूट से आए हुए युवा वीर रस कवि श्री जय अवस्थी ' अजेय ' ने किया साथ ही नामचीन कवि व गीतकार श्री सुनील नवोदित, कमल मिश्रा, शुभम वर्मा,अमित मिश्रा , अंकिता विश्वकर्मा, उत्कर्ष त्रिपाठी, रिचा त्रिपाठी व सौरभ सिंह आदि कवि एवं कवयित्रियां उपस्थित रहे एवं अपनी कविताओं से श्रोताओं का दिल जीत लिया.



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने