कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज
Prayagraj: करछना थाना क्षेत्र के लटकहा गांव में कुएं में उतरे दो लोगों की मौत हो गई दोनों की उम्र लगभग 17 और 18 साल बताई जा रही है. आशु और शिवकांत नाम के युवक कुएं में उतरे थे ट्यूबेल के पंखे को बाहर निकलने के लिए जिस दौरान कुएं में बनी गैस से उनका दम घुटने लगा जबतक उनकी मदद हो पाती दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। थाना प्रभारी करछना विश्वजीत सिंह के साथ रेस्क्यू टीम दोनों ही लड़कों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव लोग भी इस दर्दनाक हादसे से सदमे में हैं ।