}(document, "script")); हास्य कवयित्री डॉ. पूर्णिमा भारती के स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में दि ग्राम टूडे के समूह सम्पादक समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों का सम्मान

हास्य कवयित्री डॉ. पूर्णिमा भारती के स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में दि ग्राम टूडे के समूह सम्पादक समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों का सम्मान


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क वाराणसी

वाराणसी। महानगर के लंका स्थित होटल किंग्स बनारस में साहित्यिक संस्था रसवर्षा, उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद, नवनिर्माण सेवा ट्रस्ट एवं भारद्वाज एसोसिएट्स के संयुक्त तत्वावधान में हास्य कवयित्री डॉ. पूर्णिमा भारती के स्मृति में हास्य कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री हरिश्चन्द्र घाट पीठाधीश्वर अघोराचार्य कपाली बाबा मुख्य अतिथि, प्रख्यात समाजसेवी श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश एवं दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह के समूह सम्पादक पं. शिवेश्वर दत्त पाण्डेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता

 डॉ.अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी ने की तथा संचालन प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा उत्तर प्रदेश के संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों कोvकपाली बाबा ने महादेवी सम्मान, पूर्वांचल रत्न और आईकान आफ काशी अवार्ड भेंटकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कपाली बाबा ने कहा कि सम्मान इस बात का सदैव स्मरण करवाता है कि भविष्य में कभी भी किसी भी स्थिति में कोई भी अनैतिक, अशोभनीय कार्य नहीं करना है। स्वयं का सम्मान करते हुए, मानव हितार्थ सदैव समर्पित रहना है।इस बात को आज सम्मानित लोगों को ध्यान रखना होगा। पूर्णिमा भारती जी अपने आप में संपूर्ण थी। उनकी स्मृतियों को सदैव जागृत रखने के लिए समर्पित समस्त रचनाकारों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। दि ग्राम टूडे समाचार पत्र पत्रिका-देहरादून के समूह सम्पादक पंडित शिवेश्वर दत्त पाण्डेय को अंगवस्त्रम, बाबा श्री काशी विश्वनाथ का तैल चित्र भेंटकर कपाली बाबा ने विशेष रूप से सम्मानित किया। हास्य कवि सम्मेलन में कवयित्री मणिबेन द्विवेदी,पूनम श्रीवास्तव- मीरजापुर, सुनीता जौहरी, झरना मुखर्जी, प्रज्ञा श्रीवास्तव, सुषमा जौनपुरी, रत्ना तिवारी- लखनऊ,

अनुराधा सिंह- लखनऊ, अंकिता वर्मा, डॉ.चकाचौंध ज्ञानपुरी, डॉ.सुबाष चंद्र, सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, गोपाल केशरी, यशवंत यादव, गौरांग मिश्रा, सुरेश अकेला, रोहित पाण्डेय, मिथिलेश द्विवेदी, गणेश कुमार सहित अनेकों रचनाकारों ने अपनी रचनाओं से लोटपोट करने के उपरांत डा. पूर्णिमा भारती को शब्दांजलि अर्पित किया। स्वागत संबोधन कालीशंकर उपाध्याय ने किया।

सम्मान प्राप्त करने वाले लोगों में प्रमुख रूप से सर्व श्री कवि विजय मिश्र बुद्धिहीन, राकेश चंद्र पाठक महाकाल, श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, पवन कुमार सिंह एडवोकेट, विजय कुमार गुप्ता, संजय कुमार, शशांक शेखर त्रिपाठी एडवोकेट, डॉ.दशरथ पवार, रमेश चंद्र पांडेय, इंद्रकुमार श्रीवास्तव रवि, श्रवण कुमार नागवानी , डॉ. पुष्पेंद्र अस्थाना पुष्प पवन कुमार सिंह आदि मुख्य रहे। धन्यवाद आभार प्रमुख संयोजक

राजेश मिश्र एवं नवनिर्माण सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष नूतन सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने