}(document, "script")); Bhojpuri: अर्धनारी और परशुराम के बाद एक साथ 4 भोजपुरी फिल्मों में नजर आयेंगे यश कुमार, "अघोरी" की शूटिंग लखनऊ में शुरू

Bhojpuri: अर्धनारी और परशुराम के बाद एक साथ 4 भोजपुरी फिल्मों में नजर आयेंगे यश कुमार, "अघोरी" की शूटिंग लखनऊ में शुरू

Coverage India Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के यूनिक स्टार यश कुमार जब भी कोई फ़िल्म लेकर आते हैं तो दर्शकों के मनोरंजन के लिए कुछ खास जरूर होता है। यही वजह है कि जब भी उनकी कोई फिल्म टीवी चैनल पर टेलीकास्ट होती है तो बंपर टीआरपी लेकर जाती है। यही कारण है कि आज की तारीख में यश कुमार एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों की मेकिंग पर जोर देते हैं और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को डेली रूटीन से हटकर फ़िल्म दे रहे हैं। ऐसे में जाने-माने फ़िल्म राज किशोर प्रसाद (राजू) और फ़िल्म निर्माता रामा प्रसाद ने यश कुमार के साथ भोजपुरी फिल्म अर्धनारी, परशुराम के बाद रामा प्रसाद प्रोडक्शन बैनर के तले एक साथ 4 भोजपुरी फिल्मों का विधिवत पूजा अर्चना करके भव्य मुहूर्त लखनऊ के रिसॉर्ट में किया है। फिलहाल चारों फिल्मों में से यूनिक स्टोरी के साथ बनाई जा रही भोजपुरी फ़िल्म अघोरी की शूटिंग मुहूर्त के साथ लखनऊ में शुरू कर दी गई है। 


उल्लेखनीय है कि चन्द्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्रा.लि. व रामा प्रसाद प्रोडक्शन प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म "अघोरी" में केंद्रीय भूमिका में यश कुमार काफी अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। उनके साथ बतौर हीरोइन यामिनी सिंह अपनी अदा का जादू चलाते हुए नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के निर्माता रामा प्रसाद हैं। निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) हैं। फ़िल्म के लेखक एस.के. चौहान हैं। संगीतकार मुन्ना दुबे, डीओपी जहाँगीर हैं। मारधाड़ प्रदीप खड़का, नृत्य महेश आचार्य, कला अवधेश राय का है। प्रोडक्शन कंट्रोलर जेपी हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार यश कुमार, यामिनी सिंह, अवधेश मिश्रा, मनोज टाईगर, अमित शुक्ला, महेश आचार्य, विष्णु शंकर बेलू, सुबोध सेठ, रोहित सिंह मटरू, सोनिया मिश्रा आदि हैं।


गौरतलब है कि शुभ दिन पर शुभ मुहूर्त की गई चारों भोजपुरी फिल्मों में तीन फिल्मों "अघोरी, "मृत्युदंड", "शूल" के हीरो यश कुमार हैं और चौथी फ़िल्म "शादी बाई चांस" के हीरो अरविन्द अकेला कल्लू हैं।

बता दें कि चन्द्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्रा.लि. व रामा प्रसाद प्रोडक्शन के बैनर तले "अघोरी, "मृत्युदंड" के निर्माता रामा प्रसाद एवं निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) हैं। अरविन्द अकेला कल्लू स्टारर फ़िल्म "शादी बाई चांस" के निर्माता रामा प्रसाद और निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं। ब्लू कोरल्स एंटरटेनमेंट प्रा. लि. बैनर के तले "शूल" का निर्माण किया जा रहा है। जिसके निर्माता प्रेम शंकर, अरविन्द प्रकाश हैं। निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) हैं। सभी चारों फिल्मों की क्रमशः एक के बाद एक लखनऊ में ही करेंगे। 


विदित हो कि फिल्म निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) यश कुमार के साथ टोटल 5 फिल्में कर चुके हैं। पहली फिल्म पहली भोजपुरी फिल्म लुटेरे, दूसरी फ़िल्म अर्धनारी, तीसरी फिल्म सुरक्षा, चौथी फ़िल्म परशुराम, पांचवी फिल्म जानवर और इंसान... और अब छठवीं, सातवीं, आठवीं फ़िल्म अघोरी, शूल तथा मृत्युदंड है। यामिनी सिंह के साथ बतौर निर्देशक वे पहली बार फ़िल्म कर रहे हैं। 2 फ़िल्म अघोरी तथा मृत्युदंड में यामिनी सिंह उनके निर्देशन में काम कर रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने