}(document, "script")); Prayagraj: यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने किया प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण, दिए ये खास निर्देश

Prayagraj: यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने किया प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण, दिए ये खास निर्देश

 


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज

Prayagraj news: यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने प्रयागराज मण्डल के कानपुर सेंट्रल और प्रयागराज जंक्शन स्टेशन का किया निरीक्षण | रेल प्रशासन अपने सम्मानित रेल यात्रियों को और बेहतर यात्री सुविधायें प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहा है| इन सुविधाओं का अवलोकन करने हेतु अपने दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत यात्री सुविधा समिति द्वारा प्रयागराज मण्डल के विभिन्न स्टेशनों का दौरा किया गया|  


इसी क्रम में आज यात्री सुविधा समिति, रेलवे बोर्ड नयी दिल्ली के सदस्यों की टीम द्वारा प्रयागराज मण्डल के स्टेशनों के निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया गया | उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं जैसे पेयजल की उपलब्ध सुविधाओं, प्लेटफार्मों , प्रतीक्षालयों, विश्रामालयों, आरक्षण कार्यालय, एवं परिसर क्षेत्र आदि का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया | इसी क्रम में समिति द्वारा प्रयागराज जंक्शन स्टेशनों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं जैसे पेयजल की उपलब्ध सुविधाओं, प्लेटफार्मों , प्रतीक्षालयों, विश्रामालयों, आरक्षण कार्यालयों का निरीक्षण किया।

          

यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर यात्रीयों के लिए रेलवे द्वारा उपलब्ध काराई जा रही सुविधाओं के सम्बन्ध में यात्रियों से फीडबैक भी लिया | यात्रियों द्वारा स्टेशन की साफ़ सफाई, स्टाफ के व्याहार सहित उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा की गई| समिति द्वारा प्रयागराज जंक्शन पर उपलब्ध सुविधाओं, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि की प्रशंसा की। 

          

इस अवसर पर समिति के चेयरमैन श्री पी के कृष्णा दास, सदस्य श्रीमती गोट्टाला उमा रानी, श्रीमती निर्मला किशोर गोलोनिया, श्री अभिजीत दास, श्री के रवी चंद्रन, श्री कुलदीप सिंह, श्री तजेंद्र सिंह शरण, श्रीमती गीता ठाकुर, श्रीमती रिचा पाण्डेय मिश्रा, श्री भजन लाल मिश्रा, श्री राजेंद्र अशोक फडके, श्री मधुसूदन सहित अपर मण्डल रेल प्रबंधक (सामान्य ) श्री संजय सिंह एवं मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे |

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने