}(document, "script")); उत्तर प्रदेश में बिजली की नई दरें लागू, घरेलू इस्तेमाल पर दरों में की गई कटौती, जानिए अब कितना कम होगा आपके घर का बिजली बिल ?

उत्तर प्रदेश में बिजली की नई दरें लागू, घरेलू इस्तेमाल पर दरों में की गई कटौती, जानिए अब कितना कम होगा आपके घर का बिजली बिल ?


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क लखनऊ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है, उत्तर प्रदेश में अब बिजली की नई दरें लागू हो गई हैं. सरकार की ओर से जारी नई दरों के मुताबिक घरेलू बिजली की दरों में कटौती की गई है. नई लिस्ट के बाद अब 7 रुपये यूनिट की दर खत्म हो गई है.

अब यूपी के शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को नई बिजली दरों का फायदा मिलेगा। नई दरों के मुताबिक-

100 यूनिट तक ₹5.50 पैसे प्रति यूनिट

101-150 तक ₹5.50 पैसे प्रति यूनिट

151-300 तक 6.00 रुपये प्रति यूनिट

300 यूनिट के उपर ₹6.50 पैसे प्रति यूनिट …

शहरी घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक ₹3 के हिसाब से चार्ज होगा.

वहीं ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के लिए

100 यूनिट तक ₹3.35 पैसे प्रति यूनिट

101 से 150 यूनिट तक ₹3.85 पैसे प्रति यूनिट

151 से 300 तक ₹5 प्रति यूनिट

300 से ऊपर ₹5.50 पैसे प्रति यूनिट

ग्रामीण घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक ₹ 3 प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज होगा.




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने