}(document, "script")); संस्था विद्यांजलि भारत मंच इंदौर का अर्धवार्षिक आयोजन सम्पन्न, कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने 4 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

संस्था विद्यांजलि भारत मंच इंदौर का अर्धवार्षिक आयोजन सम्पन्न, कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने 4 प्रतिभाओं को किया सम्मानित


महू, मध्यप्रदेश । कवरेज इंडिया

पशु चिकित्सा विज्ञान व पशु पालन महाविद्यालय महू के 68वे स्थापना दिवस के अवसर पर उड़ान कवि सम्मलेन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सुश्री उषा ठाकुर कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन, विशिष्ट अतिथि साहित्यकार चकोर चतुर्वेदी, परम पूज्य महामंडलेश्वर 1008 श्री दादू महाराज, विशेष अतिथि एकाग्र शर्मा पटकथा लेखक द कपिल शर्मा शो, राष्ट्रीय समन्वयक श्रीमती सपना अमित मिश्रा आदि पधारे! 

कार्यक्रम संयोजक एवं संस्थापक दामोदर विरमाल ने बताया कि घरो में छिपी साहित्य कला और समाज से जुडी प्रतिभाओ को निरंतर रूप से स्वतंत्र मंच और सम्मान प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम कि श्रृंखला में संस्था का यह 10 वां प्रयास है, उक्त आयोजन के अंतर्गत डॉ अर्पण जैन अविचल जी को मातृभाषा हिंदी हेतु, सुश्री हेमलता शर्मा जी भोलिबेन को मालवी भाषा हेतु, श्री मनोहर जायसवाल जी को गौसेवा हेतु, और श्रीमती संगीता राव महंत जी को मानव सेवा हेतु महारथी सम्मान दिया गया ! इसके पश्चात् कवि सम्मलेन प्रारम्भ हुआ जिसमे श्रेष्ठ युवा कवियों के रूप में राहुल कुम्भकार ब्यावरा, जीतेन्द्र शिवहरे इंदौर, राहुल सक्षम देवास, शुभम शर्मा उज्जैन, यश शुक्ला इंदौर, अवनीश पाठक सूर्य सिवनी, अनिरुद्ध कुशवाह पीथमपुर, संचित मिश्रा इंदौर, आशीष पंवार इंदौर आदि ने लाजवाब काव्यपाठ करके समां बाँध दिया ! 

आयोजन में सहयोग हेतु संरक्षक डॉ आरके जैन साहब, प्रायोजक डॉ बीपी शुक्ला साहब, प्रायोजक डॉ आरके बघेरवाल साहब की मुख्य भूमिका रही, कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप युवा कवि भैया गौरव साक्षी एवं भैया हिमांशु भावसार आदि उपस्थित रहे वहीं व्यवस्था में रोहित राव, विशाल कश्यप, आरती पंवार, निहारिका प्रजापत ने साथ दिया तो श्री गुणाधीश चैनल ने वीडियो और मनीष राठौर ने छायांकन किया! कार्यक्रम का सफल संचालन युवा कवि अवनीश पाठक ने किया और आभार दामोदर विरमाल ने माना !


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने