आलमाइटी ने प्रयागराज स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट को 9 विकेट से रौंदा - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज। गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर शुक्रवार को खेले गए एक रोमांचक टी-20 मुकाबले में आलमाइटी टीम ने प्रयागराज स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट (PSJ) को 9 विकेट की करारी शिकस्त दी। यह मैच PSJ की खराब फील्डिंग और आलमाइटी के सलामी बल्लेबाज अजीत (Man of the Match) के तूफानी प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा।

PSJ की शुरुआत दमदार, कप्तान का अर्धशतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रयागराज स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट की शुरुआत काफी आक्रामक रही। सलामी बल्लेबाजों सचिन (20 गेंद में 20 रन) और अनुराग (15 गेंद में 19 रन) ने पावर प्ले के 6 ओवरों में ही 58 रन जोड़कर टीम को मजबूत आधार दिया।

हालांकि, उनके आउट होने के बाद, कप्तान अमित श्रीवास्तव (40 गेंद में 53 रन) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे तेज गति से अपना अर्धशतक पूरा किया। चंदन (19 गेंद में 17 रन) और कृष्णा (10 गेंद में 14 रन) के उपयोगी योगदान से PSJ ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 163 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

आलमाइटी की घातक गेंदबाजी

आलमाइटी की तरफ से गेंदबाजों ने कसी हुई लाइन-लेंथ के साथ शानदार प्रदर्शन किया। अक्षत और वीरेंद्र ने 3-3 विकेट झटके, जबकि हर्ष और आलोक ने 2-2 विकेट लेकर PSJ के मध्यक्रम को सस्ते में समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अजीत की आंधी में उड़ा लक्ष्य

164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आलमाइटी टीम के लिए यह स्कोर बौना साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज अजीत ने विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 49 गेंदों में 85 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्हें दूसरे छोर पर आलोक (37 गेंद में 37 रन) का अच्छा साथ मिला।

मैच का टर्निंग पॉइंट PSJ की बेहद खराब फील्डिंग रही, जहां कई आसान कैच टपकाए गए। इसका पूरा फायदा उठाते हुए आलमाइटी ने केवल 15 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। PSJ की ओर से एकमात्र विकेट कृष्णा ने लिया।

मैन ऑफ द मैच: अपनी तूफानी पारी के लिए अजीत को चुना गया।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने